प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपति द्वारा फरवरी माह में उद्यानोत्सव की शुरुआत की जाती है। एक माह तक चलने वाला यह उत्सव इस वर्ष 04 फरवरी से 08 मार्च 2020 तक चलेगा। इस उत्सव के दौरान भारत के सभी नागरिक राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन में निःशुल्क प्रवेश ले सकते हैं। 15 एकड़ में फैला मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन की भव्यता का हिस्सा है। इस गार्डन को 70 तरह के मौसमी फूलों की विभिन्न प्रजातियों से सजाया गया है जिसमें 138 गुलाब व 10 ट्यूलिस सहित फूलों की सैंकड़ो प्रजातियां शामिल हैं। वहीं इस उत्सव के दौरान आम नागरिक 50 रुपए का भुगतान कर राष्ट्रपति भवन के संग्रहलाय को भी देख सकते हैं जिसमें राष्ट्रपति भवन का इतिहास दर्शाया गया है। उद्यानोत्सव के दौरान सभी नागरिक सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक मुगल गार्डन में निःशुल्क प्रवेश ले सकते हैं और विदेशों से आयात की गई फूलों की इन हजारों प्रजातियों को करीब से निहार सकते हैं।