सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च 15, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Zero Balance Account Meaning in Hindi | जीरो बैलेंस एकाउंट का अर्थ

जब हम किसी बैंक में बचत खाता खुलवाते हैं तो हमें बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने हेतु कुछ राशि अपने खाते में जमा रखनी अनिवार्य होती है। SBI बैंक की बात की जाए तो पुराने नियमों के अनुसार SBI के मेट्रो बचत खाते में 3000, शहरी बचत खाते में 2000 और ग्रामीण क्षेत्रों के बचत खाते में 1000 रुपए रखे जाने की अनिवार्यता थी। यदि कोई खाताधारक इस राशि को बनाए रखने में सक्षम नही होता था तो उसके खाते पर पेनल्टी लगती थी जिसके कारण उसकी जमा राशि से जुर्माने का तौर पर कुछ पैसे काट लिए जाते थे।  लेकिन जब कोई बैंक एक ऐसे खाते की सुविधा देता है जिसमें बैंकिंग सुविधाएं लेने के लिए कोई राशि रखने की बाध्यता नही होती तो वह बैंक ऐसे खातों को जीरो बैलेंस एकाउंट नाम देता है क्योंकि आप इन खातों से पूरे पैसे निकालने के बाद भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं यदि आपके खाते की राशि 0.00 भी हो जाती है तो भी आपको किसी तरह का शुल्क या जुर्माना नही देना पड़ता। इस प्रकार के खातों को जीरो बैलेंस एकाउंट कहा जाता है।

Essential Commodities Act 1955 Meaning in Hindi | आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का अर्थ

आवश्यक वस्तु अधिनियम वर्ष 1955 में बनाया गया वह कानून है जिसके तहत रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आवश्यक उत्पादों एवं वस्तुओं की आपूर्ति व मूल्य को सुनिश्चित किया जाता है ताकि लोगों का सामान्य जीवन सुचारू रूप से चल सके। इस अधिनियम के अंतर्गत खाद्य उत्पाद, दवाएँ, उर्वरक, दलहन, खाद्य तेल व पेट्रोलियम पदार्थ इत्यादि आते हैं। इस अधिनियम के अंतर्गत यदि किसी वस्तु को सूचिबद्ध कर दिया जाता है तो उस वस्तु की कालाबाजारी व जमाखोरी के विरूद्ध ज्यादा कड़े कदम उठाए जाते हैं।  इस अधिनयम के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी सूचिबद्ध वस्तुओं की कालाबाजारी करता है तो उसे 6 महीने के लिए नजरबंद किया जा सकता है वहीं यदि इन उत्पादों की जमाखोरी की जाती है तो 7 वर्ष की जेल व जुर्माने का प्रावधान इस अधिनियम में रखा गया है। आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति जीवन के लिए अनिवार्य होती है इसीलिए इन वस्तुओं का प्रयोग लाभ के उद्देश्य से नही किया जाना चाहिए यही बात यह अधिनयम सुनिश्चित करता है।

Kalabazari Meaning in Hindi | कालाबाजारी का अर्थ

किसी अकस्मात स्थिति के चलते वस्तु-विशेष की बढ़ी हुई माँग का लाभ उठाते हुए वस्तुओं को ऊँचे दामों पर बेच कर अनुचित लाभ कमाने की प्रक्रिया कालाबाजारी कहलाती है। कालाबाजारी अमूमन ऐसी स्थिति में की जाती है जब किसी वस्तु की आपूर्ति में कमी आ रही हो।  जब कोई वस्तु बाजार में आसानी से नही मिलती तो खरीदने वाले उसके लिए अधिक दाम देने को तैयार हो जाते हैं जिसके चलते उस वस्तु विशेष की कीमत को अवसरवादी व्यापारियों द्वारा बढ़ा दिया जाता है। इस तरह किसी परिस्थिति का लाभ उठाते हुए वस्तुओं के मनमाने दाम वसूलने की प्रक्रिया कालाबाजारी कहलाती है। कालाबाजारी को काली अर्थव्यवस्था या समानांतर अर्थव्यवस्था भी कहा जाता है।  सरकार कालाबाजारी से निपटने के लिए नियमों को कड़ा करती है तथा उन जगहों पर रेड करती हैं जहाँ उस वस्तु की बिक्री हो रही होती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन वस्तुओं की कितनी कीमत वसूली जा रही है। इसके अलावा उस वस्तु विशेष के उत्पादकों से बात कर उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश भी की जाती है ताकि आपूर्ति और माँग के बीच सामंजस्य बनाया जा सके।

COVID 19 Meaning in Hindi | कोविड 19 का अर्थ

कोविड 19 एक संक्षिप्त शब्द है इसमें CO का अर्थ है CORONA; VI का अर्थ है VIRUS और D का अर्थ है DISEASE और क्योंकि इसकी पहचान वर्ष 2019 में हुई है इसलिए इसके साथ 19 लगाया गया है। इस प्रकार COVID-19 का पूरा नाम बनता है CORONA VIRUS DISEASE 2019 (कोरोना वायरस डिजीज 2019) सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ जैसे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इस बीमारी को COVID-19 के नाम से ही मेंशन करता है। शुरुआत व लक्षण : COVID-19 फैलने का कारण Severe Acute Respiratory Syndrome Coronavirus 2 है जिसे संक्षिप्त रूप में SARS-CoV-2 लिखा जाता है। इस वायरस का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में मिला था जिस कारण इसे वुहान कोरोनावायरस के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी के सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, सूखी खांसी व सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। इसके अलावा बलगम, मांसपेशियों में दर्द व गले में खराश भी इसके अन्य लक्षण हो सकते हैं। कोविड-19 से ग्रसित रोगियों की मृत्यु दर 01 से 05 प्रतिशत के मध्य है। इस वायरस को माइक्रोस्कोप से देखने पर इसके चारों ओर सूर्य के कोरोना की तरह शाखाएँ निकली हुई दिखाई देती है जिस कारण इस

Channel Pages Traffic Meaning in Hindi | चैनल पेजेज ट्रैफिक का अर्थ

यहाँ शब्द यूट्यूब चैनल से जुड़ा है  चैनल पेजेज से आने वाली ट्रैफिक वह ट्रैफिक होती है जो किसी यूजर द्वारा आपके चैनल को स्क्रॉल करते हुए जनरेट की जाती है।  उदाहरण के तौर पर जब कोई यूजर आपके चैनल पर विजिट करता है तो  वह आपकी वीडियोज को स्क्रॉल करता है और वीडियोज को स्क्रोल करते हुए जब वह किसी वीडियो पर क्लिक करता है तो उस क्लिक से आपके चैनल पर जो ट्रैफिक जनरेट होता है उसे चैनल पेजेज से आए हुए ट्रैफिक के रूप में प्रदर्शित किया जाता है यूट्यूब इस ट्रैफिक को आपके चैनल पेजेज से आई हुई ट्रैफिक की श्रेणी में शो करता है। इन्हीं व्यूज को चैनल पेजेज ट्रैफिक कहा जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :