सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Amplifier Punjabi Song Lyrics Meaning in Hindi | एम्पलीफायर गाने के लिरिक्स का अर्थ

गाने का नाम : एम्पलीफायर
गायक : इमरान खान
गाने की भाषा : पंजाबी

------------------

कालियां बरीयां वे गड़ियां नू मैं लावां
स्पीड मैं 220 दी चलां,
पुलिस दे सामने मैं नई रुकदा
आई एम अ नाईट राइडर 

मैं गाड़ी में काली खिड़कियां लगवाऊं
गाड़ी मैं 220 की स्पीड पर चलाऊं
पुलिस के सामने मैं नही रुकता
मैं एक नाईट राइडर हूँ

ब्रेकां मार मार टायर दी मैं चीख कद दां
सारे लोकी तकदे वे की हो गया
लगदा वे अज मेरा दिल रुक ग्या
उनु मैं पुछदा

ब्रेक मारकर मैं टायरों की चीखें निकलवा दूं
सब लोग देखते हैं कि क्या हो गया
लगता है आज मेरा दिल रूक गया
उसको मैं पूछता

 नी गड़ी साड़ी बैजा नी जट्टिए
 नी तूर तेनु लैजां वे अड़िए
 नी वूफर तू मेरी, मेरी
 मैं तेरा एम्पलीफायर, फायर

गाड़ी में बैठ जा जट्टी (लड़की)
दूर तुझे ले जाऊं
तू मेरी वूफर
मैं तेरा एम्पलीफायर

 गड़ी मेरी तेनु वी आवाज मार दी
 ब्लैक लेदर सीटां उत्ते आ बैह नी
 तेनु मैं आये सैर करावांगा वी नी
 पूरी दुनिया दी

मेरी गाड़ी भी तुझे आवाज लगा रही है
काली लैदर की सीटों पर आकर बैठ जा
तुझे मैं सैर करवाउंगा
पूरी दुनिया की

 केहंदी, गरमी वे लगदी हाय सीने नी
 पिझ गई वे कुर्ती पसीने दी
 40 डिग्री सीदी धूप पेंदी
ऑन करां AC 

कहती गर्मी लगती है सीने पर
कुर्ती पसीने से भीग गई है
40 डिग्री की सीधी धूप पड़ रही है
ऑन करूँ AC

जानी आ क्लब दस तेरे की इरादे
डीजे नु पुछ के लवांवा तेरे गाने
लैजां मैं लैजां तेनु जीथे वी तू चावें
इक वारी आ वे मूड बना वे 

क्लब जाती है बता तेरे क्या इरादे हैं
DJ को पूछ कर तेरे गाने लगवा दूं
जहाँ तू चाहे तुझे वहां ले जाऊं
एक बार आ मूड बना

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :