गाने का नाम : शाइनिंग कोका
गाने की भाषा : पंजाबी
गाने के बोल लिखने वाला : मनदीप मावी
गायक : दिलप्रीत ढीलों
संगीतकार : देसी क्रू
----
गाने के पंजाबी बोल गहरे काले रंग में और उनका मतलब सामान्य रंग में है।
-----
ओह डब्ब विच डब्ब विच की सोहनेया
की सोहनेया वे मेरे कोके तों वी
वद लिशकोर मार दा
बंदूक रखने की जगह में क्या है सुंदर लड़के जो मेरे कोके (नाक की नथनी) से भी ज्यादा चमक रहा है।
ओह पैण 16 गोलियाँ नी
18 लख दा 18 लख दा
ऐवें नी रकाने जट्ट टोर मार दा
पैण 16 गोलियाँ नी
18 लख दा 18 लख दा
ऐवें नी रकाने जट्ट टोर मार दा
इसमें 16 गोलियां डलती हैं 18 लाख रूपए का है (भाव - ये एक Gun है), इसी की वजह से जट्ट (लड़का) स्टाइल मार रहा है।
घड़ी मुड़ी घड़ी मुड़ी चेक करदा
ओह बाहरला ऐ सन्द तांही रखां पड़दा
चढजे न चन्न दिल डरे नड्डी दा
ओह माड़ी मोटी गल ते नी बाहर कड़ी दा
क्यों बार बार क्यों इसे चेक कर रहे हो
विदेशी हथियार है इसीलिए पर्दा रखना पड़ता है
कोई मुश्किल ना खड़ी हो जाए लड़की का दिल डर रहा है
छोटी मोटी बात पर मैं इसे बाहर नही निकलता
ओह विगड़े जे मसला फेर की हुंदा आ की हुंदा आ
ओह होना की ऐ रौंद फेर हिकां पाड़दा
अगर मामला बिगड़ जाए तो क्या होता है
होना क्या है रौंद (बंदूक की गोलियां) छातियाँ फाड़ती है
नक्क विच मेरे कोका वे,
कोके विच धोखा नी
तैनु वी पट्ट लउगा,
हो ऐडा वी सौखा नी
कोई न वेख लेने आं...
नाक में मेरे कोका (नथनी) है
कोके में धोखा है
तेरे को दीवाना बना देगा
इतना भी आसान नही
कोई बात नही देख लेते हैं
तू मूछ सेट जट्टा करवायी आ किथों
तू सूट उत्ते बूटी जी पवाई आ किथों
तू लगदा ऐ शौंकी कन्नी पाईंयां नट्टियां
हो तेरियां वी अखां ने दुनाला पक्कियां
तूने मूछ कहाँ से ठीक करवाई हैं
तूने सूट पर डिज़ाइन कहाँ से डलवाया है
तू शौकीन लगता है कानों में बालियां डाली हैं
तेरी भी आँखें पक्की बंदूकें हैं
अल्ल्हडां कवारीयां नु राह भुलजे राह भुलजे
काले पिक्के दे जादों नी ढिल्लों शीशे तार दै
कुवारी लड़कियां राह भूल जाती हैं
जब ढिल्लों (गायक का सरनेम) ट्रक के काले शीशे नीचे करता है
चल ना ते घरां उते पा चान्नणा
ओह तेरे वांगु तेरियां पुछन हान्नणा
किहनू फेर दसी आ डिटेल दस्स दे
ओह अज तक फ़िट न कोई बैठी जट्ट दे
चल नाम और घर के बारे में बता (लड़कियों के जो तेरे पीछे हैं)
तेरी तरह तेरी उम्र की लड़कियां हैं जो मेरे बारे पूछती हैं
किसे तूने अपनी डिटेल दी है
कोई भी मेरे काबिल नही थी
किहदे नाल लौणीआ तू दास माविया:
दास माविया:
ओह बस मोचु खेड़े वाला तैथों दिल हार दा
किसके साथ तू प्यार करेगा बता माविया (लेखक का नाम)
मोचु खेड़ा (गाँव का नाम) वाला जट्ट (यानी कि गायक) तुझ पर दिल हारता है।