ऐसा देश जिसमें राष्ट्र (जन समुदाय) व राज्य (राजनीतिक इकाई) में एकरूपता हो, को राष्ट्र-राज्य कहा जाता है। राज्य जब राष्ट्र के अनुरूप होता है तो उसमें स्थायित्व व दृढ़ता पाई जाती है। आधुनिक समय में राष्ट्र-राज्यों की बहुलता है तथा इन देशों में समरूपीय जनसंख्या पाई जाती है जो एक समान रीतिरिवाज, भाषा व धर्म इत्यादि के आधार पर एक जुट हुए होते हैं। भू-राजनीतिज्ञों के अनुसार राज्य, राष्ट्र की राजनीतिक अभिव्यक्ति होता है जिसके रचना तंत्र में राष्ट्रीय हित, राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय रक्षा को अखण्ड बनाये रखने की धारणा होती है। राष्ट्र स्वाभाविक विकास की लम्बी यात्रा का परिणाम है जो रीतिरिवाज, भाषा, धर्म आदि की एकता से स्थापित होता है। 20 वीं शताब्दी में राष्ट्र-राज्य की अवधारणा अपने चरम पर थी जिस कारण यूरोप सहित विश्व के अनेक भागों में समान भाषा, धर्म व संस्कृति इत्यादि के आधार पर अनेक नए देशों का उदय हुआ। ध्यान रखने योग्य है की भारत राष्ट्र-राज्य नही बल्कि राज्य-राष्ट्र है क्योंकि यह विविध समुदायों से मिलकर बना है जिनमें समान इतिहास के कारण एक जुटता की भावना है।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें