सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Double Engine Ki Sarkar meaning in Hindi | डबल इंजन की सरकार का अर्थ

* मौजूदा समय में चुनावों का बोलबाला है तथा हर तरफ चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ रखा है। चुनावी प्रचार में लगभग हर बार कोई ना कोई नया नारा हमें सुनने को मिलता है, इस बार का नारा जो BJP सरकार की ओर से दिया गया है वह है "डबल इंजन की सरकार" यह शब्द सुनने में अटपटा सा लगता है लेकिन इसके पीछे जो सोच है तथा मतदाताओं के मन में BJP सरकार को लेकर बनने वाली जो छवि है उसे मजबूती मिलती है

* मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में BJP की सरकार है, तथा केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में BJP की सरकार है, अब क्योंकि किसी भी राज्य के विकास में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का योगदान होता है इसलिए यदि दोनों सरकार एक ही राजनीतिक दल की हों, यानी राज्य में भी उसी पार्टी की सत्ता हो और केंद्र में भी तो दोनों सरकारों के मध्य टकराव नही होता, ऐसे में कोई भी विकास कार्य करने में दोनों सरकारें सुगमता महसूस करती हैं, तथा काम का क्रेडिट लेने की भी भागदौड़ नही होती क्योंकि राज्य सरकार को काम का क्रेडिट मिले या केंद्र को फायदा एक ही राजनीतिक दल को होता है इसलिए क्रेडिट की जदोजहद से शासन मुक्त महसूस करता है।

* इसी तरह की सरकार को आज कल के चुनावों में डबल इंजन की सरकार कहकर संबोधित किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश में कई बात की जाए तो यहाँ पर राज्य में भी BJP है तथा केंद्र में भी BJP है, ऐसे में इसे डबल इंजन की सरकार कहा जा रहा है तथा सरकार के डबल इंजन को बनाए रखने का आह्वान किया जा रहा है जिसके लिए चल रहे विकास कार्यों की दुहाई दी जा रही है, कि डबल इंजन की सरकार होगी तो विकास कार्य इसी रफ्तार से चलते रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :