तालिबान वर्ष 1994 में अफगानिस्तान के गृह युद्ध के गुटों में से उभरा एक गुट है। तालिब शब्द का हिंदी में अर्थ होता है छात्र तालिबान का हिंदी में अर्थ होता है अनेक छात्र तालिबान ने सर्वप्रथम वर्ष 1996 में अफगानिस्तान की सत्ता हासिल की थी। तालिबान देवबंदी इस्लामवाद और पश्तूनवाली विचारधारा का अनुसरण करता है। तालिबान खुद को अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के रूप में संदर्भित करता है। तालिबान का संस्थापक मोहम्मद उमर और अब्दुल गनी बरादर था।