आन की आन में एक मुहावरा है, जिसका अर्थ होता है "आनन फानन में/ फौरन/ उसी समय" जब कोई कार्य तुरंत प्रभाव से होता है तो हम मुहावरे की भाषा में कहते हैं यह आन की आन में यह कार्य हुआ, अर्थात उसी समय या उसी क्षण में यह काम किया गया
इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार है - दुश्मनों की ओर से किए गए हमले की बात सुनते ही आन की आन में सेना की टुकड़ी सीमा की ओर चल दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें