सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Ek panth do kaaj muhavara Meaning in Hindi | एक पंथ दो काज मुहावरे का अर्थ

एक पंथ दो काज एक मुहावरा है, जिसका अर्थ होता है "एक साथ दो काम करना/ एक साथ दो लाभ प्राप्त करना" जब कोई एक काम करते समय दूसरा काम साथ ही हो जाता है तो इसे एक पंथ दो काज कहा जाता है, पंथ शब्द का अर्थ होता है "रास्ता" और काज का अर्थ होता है "कार्य" तो जब एक रास्ते पर चल कर दो काम पूरे होते हैं तो इसे मुहावरे की भाषा में "एक पंथ दो काज" कहा जाता है

इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार है - रोहन शहर घूमने जा रहा था, घर वालों ने कहा आते हुए घर का राशन ले आना एक पंथ दो काज हो जाएंगे

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :