नकेल हाथ में होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Nakel hath mein hona muhavare ka arth aur vakya prayog
मुहावरा - नकेल हाथ में होना
अर्थ - नियंत्रण में होना
विवरण - नकेल घोड़े के नाक में पहनाई जाती है जिसे लगाम जरिए घुड़सवार नियंत्रण रखता है, इसी नकेल की सहायता से घोड़े पर काबू पाया जाता है, इसलिए नकेल जिसके हाथ में होती है घोड़े पर उसी का काबू होता है, ठीक ऐसे ही किसी व्यक्ति की नकेल (जैसे कोई कमजोरी) यदि किसी दूसरे के हाथ में हो तो वह उसे काबू कर सकता है यहीं से यह मुहावरा बना है
वाक्य - हर कंपनी का मालिक चाहता है कि सभी कर्मचारियों की नकेल उसके हाथ में रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें