तेवर चढ़ाना एक मुहावरा है, इसका अर्थ होता है "क्रोध करना" या "क्रोध में भौंह तानना" तेवर शब्द का अर्थ होता है "भौंह" आँख के ऊपर की हड्डी के बालों को भौंह कहा जाता है, और जब व्यक्ति को गुस्सा आता है तो भौंह चढ़ जाती, यानी कि तेवर चढ़ जाते हैं, वहीं से यह मुहावरा बना है
इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार होगा - रोहन तो जरा जरा सी बात पर तेवर चढ़ा लेता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें