सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Tevar tikhe hona muhavara Meaning in Hindi | तेवर तीखे होना मुहावरे का अर्थ

तेवर तीखे होना एक मुहावरा है, इसका अर्थ होता है "चेहरे पर क्रोध के भाव होना" तेवर शब्द का एक अर्थ होता है "चेहरे पर दिखने वाले मनोभाव" व्यक्ति के मनोदशा उसके चेहरे के हाव भाव से दिखने लगती है, तो जब व्यक्ति क्रोधित होता है तो उसके चेहरे के जो भाव बनते हैं उन्हें तीखे तेवर कहा जाता हहै, वहीं से यह मुहावरा बना है

इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार होगा - आज बॉस के तेवर तीखे हैं लगता है घर से लड़कर आए हैं

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :