सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Deshantar rekha meaning in Hindi | देशांतर रेखा का अर्थ

पृथ्वी की याम्योत्तर रेखाओं पर स्थित काल्पनिक बिंदुओं को देशांतर कहा जाता है, तथा इन बिंदुओं को मिलने वाली रेखाएं याम्योत्तर या अशुद्ध रूप में देशांतर रेखाएं कहलाती हैं

देशांतर रेखाएं उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों को मिलाती हैं, तथा पृथ्वी को पूर्वी तथा पश्चिमी गोलार्द्ध में बांटती हैं

देशांतर रेखाओं को अंग्रेजी में Longitude कहा जाता है

याम्योत्तर के रूप में इनकी संख्या 360 है

भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री देशांतर रेखा के आधार पर तय किया गया है




इन शब्दों के अर्थ भी जानें :