यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के द्वारा नियंत्रित वह खुफिया एंजेंसी है जो 1 करोड़ रुपए से अधिक रकम से जुड़े आर्थिक मामलों की जाँच करती है
1956 में स्थापित इस एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है
इसे अंग्रेजी में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट कहा जाता है
यह मनी लॉन्ड्रिंग, आर्थिक भगौड़ा अपराधी, फॉरेन एक्सचेंज कानून, हवाला, दंड वसूली से जुड़े मामलों की जाँच करता है तथा संबंधित कानून लागू करता है जिनमें PMLA 2002, FEOA 2018, FEMA 1999 और FERA 1973 शामिल हैं
1956 में स्थापित इस एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है
इसे अंग्रेजी में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट कहा जाता है
यह मनी लॉन्ड्रिंग, आर्थिक भगौड़ा अपराधी, फॉरेन एक्सचेंज कानून, हवाला, दंड वसूली से जुड़े मामलों की जाँच करता है तथा संबंधित कानून लागू करता है जिनमें PMLA 2002, FEOA 2018, FEMA 1999 और FERA 1973 शामिल हैं