वनाग्नि - 6 फ़ीट से अधिक ऊंची वनस्पतियों में लगने वाली आग को वनाग्नि कहा जाता है, भौगोलिक बाधाओं के कारण वनाग्नि को बुझाना आसान नही होता इसलिए यह कई दिनों तक जलती रहती है तथा जंगल के बड़े हिस्से को नष्ट कर देती है
वनाग्नि के कारण - 1. प्राकृतिक 2. मानवीय
प्राकृतिक कारण - आकाशीय बिजली, उच्च तापमान, कम आर्द्रता, जलवायु परिवर्तन
मानवीय कारण - जानबूझकर लगाई गई आग, अपशिष्ट जलाना
विश्व में वनाग्नि - 2015 के आंकड़ों के अनुसार विश्व के वनों का 3% (98 मिलियन हेक्टेयर) वनाग्नि से प्रभावित हुआ था, उदाहरण - ब्राजील व ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग
भारत में वनाग्नि - भारत के कुल क्षेत्रफल का 24% भाग वनों से ढका है, 40 फीसदी आग के प्रति संवेदनशील, व 4% अति संवेदनशील, मिजोरम वनाग्नि से सबसे प्रभावित राज्य, नवंबर से जून के बीच घटनाएं सर्वाधिक
प्रभाव - वनों का विनाश, मिट्टी की कठोरता, वन्य जीवों पर प्रभाव, मानव-वन्यजीव संघर्ष, कार्बन अवशोषण न होने से जलवायु को हानि
रोकने के उपाय - वॉच टॉवर निर्माण, स्थानिक समुदाय की भागीदारी, फिरैलर्ट सिस्टम लगाना, उपग्रहों से सहायता लेना, कम ज्वलनशील वनस्पतियों को बढ़ावा, फायरलाइन का निर्माण
वनाग्नि के कारण - 1. प्राकृतिक 2. मानवीय
प्राकृतिक कारण - आकाशीय बिजली, उच्च तापमान, कम आर्द्रता, जलवायु परिवर्तन
मानवीय कारण - जानबूझकर लगाई गई आग, अपशिष्ट जलाना
विश्व में वनाग्नि - 2015 के आंकड़ों के अनुसार विश्व के वनों का 3% (98 मिलियन हेक्टेयर) वनाग्नि से प्रभावित हुआ था, उदाहरण - ब्राजील व ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग
भारत में वनाग्नि - भारत के कुल क्षेत्रफल का 24% भाग वनों से ढका है, 40 फीसदी आग के प्रति संवेदनशील, व 4% अति संवेदनशील, मिजोरम वनाग्नि से सबसे प्रभावित राज्य, नवंबर से जून के बीच घटनाएं सर्वाधिक
प्रभाव - वनों का विनाश, मिट्टी की कठोरता, वन्य जीवों पर प्रभाव, मानव-वन्यजीव संघर्ष, कार्बन अवशोषण न होने से जलवायु को हानि
रोकने के उपाय - वॉच टॉवर निर्माण, स्थानिक समुदाय की भागीदारी, फिरैलर्ट सिस्टम लगाना, उपग्रहों से सहायता लेना, कम ज्वलनशील वनस्पतियों को बढ़ावा, फायरलाइन का निर्माण