सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Balkanization meaning in Hindi | बाल्कनीकरन का अर्थ

जब किसी भूभाग या देश के छोटे-छोटे टुकड़े होकर नए देश बनने लगते हैं तो इसे बाल्कनाइजेशन कहा जाता है

बाल्कनाइजेशन को हिंदी में बाल्कनीकरण कहा जाता है

इस शब्द की उतपत्ति यूरोप के बाल्कन क्षेत्र से हुई है जहां छोटे-छोटे देशों का समूह विद्यमान है, जो अपने निजी हितों के चलते बंट गए हैं

ये सभी देश संप्रभु होते हैं तथा एक दूसरे से द्वेष के चलते मिलकर बड़े देश का निर्माण कर पाने में असफल होते हैं

इस शब्द की उतपत्ति 19 वीं सदी की शुरुआत में हुई थी

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :