ईसाई धर्म में शामिल होने के समय करवाए जाने वाले प्रथम जल-संस्कार या धार्मिक स्नान को बैपटिज्म कहा जाता है
Baptism को हिंदी में बपतिस्मा कहा जाता है
Baptism शब्द यूनानी भाषा के बैप्टिसो शब्द से निकला है जिसका अर्थ है डुबोना या किसी वस्तु को पानी में डुबोकर निकलना
ईसाई धर्म के अनुसार जब कोई ईसा मसीह पर विश्वास जताता है तो उसका नया जन्म होता है तथा उसका बपतिस्मा किया जाता है
बपतिस्मा को ईसा मसीह की आज्ञा का पालन करना माना जाता है, माना जाता है कि ईसा मसीह का स्वयं भी बपतिस्मा लिया था
ईसाई धर्म में बपतिस्मा लेने वाले व्यक्ति को प्रमाण पत्र दिए जाने का प्रावधान है