.docx एक फाइल एक्सटेंशन है जो Microsoft Word 2007 में बनता है।
इसका आधार XML है इसलिए MS Word 2007 की फाइल Text फॉर्मेट में बनती हैं तथा MS Word 2003 या इससे पूर्व के वर्ज़न में बिना कम्पेटिबल सॉफ्टवेयर की मदद लिए नही खोली जा सकती।
MS Word 2003 या इससे पहले के वर्जन में बनने वाली फाइल्स .doc एक्सटेंशन के साथ सेव होती हैं तथा Binary Data आधारित होती हैं जिन्हें बिना कम्पेटिबल सॉफ्टवेयर के MS Word 2007 में खोला जा सकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें