डकवर्थ लेविस स्टर्न मेथड यानी डकवर्थ लेविस स्टर्न नियम एक गणितीय सूत्र है जिसके जरिए बीच में रुके क्रिकेट मैच की जीत हार तय की जाती है
जैसे यदि चल रहे क्रिकेट मैच के बीच में बारिश आ जाए तो दूसरी टीम के रनों का औसत ज्ञात किया जाता है तथा किसी एक टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है
इस नियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मान्यता प्रदान की गई है, इसे समय-समय पर संशोधित किया जाता है
इस नियम का निर्माण इंग्लैंड के सांख्यिकी विद्वान फ्रैंक डकवर्थ और टोनी लेविस ने किया था