5 Judge Bench meaning in Hindi | 5 जज बेंच का अर्थ
जब सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के पांच न्यायाधीश किसी एक केस पर फैसला सुनाने के लिए बैठते हैं तो उस बेंच को पांच न्यायाधीश की बेंच कहा जाता है, भारत के संविधान के अनुसार संवैधानिक पीठ का निर्माण कम से कम 5 जजों से होता है।