चंद्र का अर्थ होता है चंद्रमा की आकृति रखने वाला, जैसे अनुनासिक चिह्न जो होता है वह भी चंद्रमा जैसी आकृति रखता है, इसलिए उसे चंद्र बिंदु कहा जाता है, इसके अलावा चंद्र शब्द, चंद्रमा का भी पर्यायवाची है और वही इसके अन्य अर्थों में सुंदर व उज्जवल शब्द को भी रखा जाता है, ये दोनों शब्द भी चंद्र के अर्थ ही होते हैं भारत में यह शब्द ज्यादातर पुरुषों के नाम के पीछे भी लगाया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें