सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Infrindge meaning in Hindi | इंफरिंज का अर्थ

इंफरिंज का अर्थ होता है किसी भी कानून या नियम को तोड़ना या फिर कोई समझौता जब हो जाता है तो उसका उल्लंघन करना, इसके अलावा आज्ञा के उल्लंघन को भी अंग्रेजी में इंफरिंज शब्द से दर्शाया जाता है, तो वहीं यदि किसी के अधिकारों को सीमित कर दिया गया है तो इसे भी इंफरिंज कहा जाता है, और हिंदी में इसका अर्थ होता है अति अतिलंघन करना।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :