PUCL की फुल फॉर्म होती है पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज यह एक मानवाधिकारों से जुड़ी हुई संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1976 में जयप्रकाश नारायण द्वारा की गई थी, स्थापना के समय इसका नाम PUCLDR था जिसकी फुल फॉर्म होती है पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज एंड डेमोक्रेटिक राइट्स, इसकी स्थापना करने वाले जयप्रकाश नारायण एक गांधीवादी नेता थे, ज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा चुनावी कानूनों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, तब नारायण ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा था और साथ में वे सामाजिक परिवर्तन की वकालत भी करते थे, इसके अलावा उन्होंने पुलिस से समय धानी कॉलोनी का देशों की अवहेलना करने को भी कहा था।