जब किसी भी प्रकार के अधिकारों पर कुछ रोक लगाई जाती है यानी कोई विशेष कारण होने के कारण उनको सीमित किया जाता है तो इन्हें अंग्रेजी में रीजनेबल रिस्ट्रिक्शंस कहा जाता है, भारत सहित दुनिया के सभी देशों में जो भी अधिकार नागरिकों को मिले हुए हैं उन पर रीजनेबल रिस्ट्रिक्शंस लगाए जाते हैं ताकि उन अधिकारों का प्रयोग गलत रूप में ना किया जा सके और व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का ना बन सके।