रासायनिक हथियार ऐसे रासायनिक एजेंट्स को कहा जाता है जिनका प्रयोग मानवों को रासायनों के जरिए क्षति पहुंचाने के लिए किया जाता है, ये रासायनिक एजेंट्स शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं, कुछ हथियार ऐसे होते हैं जो मनुष्य के श्वसन तंत्र पर हमला करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो आंखों पर असर डालते हैं और व्यक्ति को अंधा बना देते हैं और कुछ हथियार ऐसे होते हैं जो तंत्रिका तंत्र पर हमला करते हैं, तंत्रिका तंत्र मस्तिष्क को शरीर से जोड़ने का काम करता है इसलिए तंत्रिका तंत्र पर हमला करने वाले रासायनिक हथियार सबसे भयानक होते हैं और इनका सबसे बुरा प्रभाव पड़ता है, इन रासायनों की जरा सी मात्रा मनुष्य की मृत्यु का कारण बन सकती है रासायनिक हथियारों के साथ ही आपको जैविक हथियारों का भी पता होना चाहिए, हम अक्सर इन दोनों के बारे में एक साथ ही सुनते हैं, रासायनिक हथियारों में जहां रासायनों का प्रयोग किया जाता है दुश्मन पर हमला करने के लिए, वहीं जैविक हथियारों में विषाणु, जीवाणु, कीटाणु तथा फफूंद इत्यादि का प्रयोग किया जाता है, जैविक हथियारो के रूप में वायरस या बैक्टीरिया को किसी क्ष