सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 25, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Kutumb Nyayalaya meaning in Hindi | कुटुंब न्यायालय का अर्थ

भारत में कुटुंब यानी परिवार से संबंधित विवाद सुलझाने के लिए सिविल न्यायालयों से अलग न्यायालयों की जिला स्तर पर स्थापना की गई है जिन्हें कुटुंब न्यायालय कहा जाता है कुटुंब न्यायालय को अंग्रेजी में Family Court कहा जाता है इनकी स्थापना कुटुंब न्यायालय अधिनियम 1984 के अंतर्गत की गई है मौजूदा समय में 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी क्षेत्रों में कुटुंब न्यायालय विद्यमान हैं इनके न्यायाधीश जिला न्यायाधीशों के समान शक्तियां रखते हैं, तथा सामाजिक ताने बाने का अनुभव रखते हुए परिवारों के विवादों को सुलझाते हैं कुटुंब न्यायालयों में वकीलों की मनाही होती है, हालांकि पारिवारिक मित्र के रूप में वकील सहायता कर सकता है कुटुंब न्यायालयों में भारतीय साक्ष्य कानून लागू नही होता, तथा गवाहों के बयानों को ज्यों का त्यों नही लिखा जाता, पूर्ण बयान से जो निष्कर्ष निकलता है उसे लिखा जाता है कुटुंब न्यायालयों की फीस नाममात्र की होती है, इसका वास्तविक उद्देश्य किसी को गलत सही साबित करना नही बल्कि परिवार में समझौता करवाना होता है कुटुंब न्यायालय के अंतर्गत आने वाले मामले हैं - तलाक से संबंधित मामले, दांपत्य

Upnayan Sanskar meaning in Hindi | उपनयन संस्कार का अर्थ

हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से 10 वां संस्कार उपनयन संस्कार कहलाता है, इसे यज्ञओपवित या जनेऊ संस्कार भी कहा जाता है उपनयन का अर्थ होता है (गुरु) के पास ले जाना, आसान भाषा में कहा जाए तो हिन्दू धर्म की रीति के अनुसार जब बच्चे को शिक्षा के उद्देश्य से गुरु के पास भेजा जाता है तो इस क्रिया को उपनयन संस्कार कहा जाता है मान्यता है कि इस संस्कार से द्विजत्व यानी दूसरे जन्म की प्राप्ति होती है, इस संस्कार से वेद अध्ययन करने का अधिकार प्राप्त होता है यह संस्कार कर्णभेदन (यानी कान को भेदने) की प्रक्रिया के बाद किया जाता है

Monkeypox meaning in Hindi | मंकीपॉक्स का अर्थ

मंकीपॉक्स मानव चेचक के समान एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों में पाया जाता है कभी-कभी इसका प्रसार अन्य क्षेत्रों में भी हो जाता है यह वायरस पहली बार 1 958 में शोध के लिए रखे गए बंदरों में पाया गया था, तथा इसके संक्रमण का पहला मामला 1970 में रिपब्लिक ऑफ कोंगो में दर्ज किया गया था इसमें मृत्यु दर 10 फीसदी से अधिक हो सकती है, यानी 100 व्यक्तियों को यदि मन्कीपॉक्स संक्रमण होता है तो उनमें से 10 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु होने की संभावना रहती है, बाकी रिकवर कर लेते हैं इससे संक्रमित मरीज के शरीर पर बुखार के साथ दाने व गांठे उभरती हैं, जो ठीक से इलाज होने की स्थिति में अपने आप दबने लगती हैं यह संक्रमण चूहों व गिलहरियों आदि द्वारा मनुष्य तक लाया जाता है, इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी इस रोग की चपेट में आ सकते हैं

Deshantar rekha meaning in Hindi | देशांतर रेखा का अर्थ

पृथ्वी की याम्योत्तर रेखाओं पर स्थित काल्पनिक बिंदुओं को देशांतर कहा जाता है, तथा इन बिंदुओं को मिलने वाली रेखाएं याम्योत्तर या अशुद्ध रूप में देशांतर रेखाएं कहलाती हैं देशांतर रेखाएं उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों को मिलाती हैं, तथा पृथ्वी को पूर्वी तथा पश्चिमी गोलार्द्ध में बांटती हैं देशांतर रेखाओं को अंग्रेजी में Longitude कहा जाता है याम्योत्तर के रूप में इनकी संख्या 360 है भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री देशांतर रेखा के आधार पर तय किया गया है

Manak Samay meaning in Hindi | मानक समय का अर्थ

प्रत्येक देश का एक निश्चित समय मानक समय कहलाता है जो उस देश के निर्धारित याम्योत्तर (यानी देशांतर रेखा) द्वारा तय किया जाता है वैश्विक मानक समय का आधार लंदन की ग्रीनविच वेधशाला से गुजरने वाली प्रधान याम्योत्तर रेखा है भारत का समय ग्रीनविच रेखा के समय से 5 घण्टे 30 मिनट आगे है पृथ्वी पर प्रत्येक 15 डिग्री के याम्योत्तर अंतराल पर 1 घण्टे समय का अंतर आता है, तथा साढ़े 7 डिग्री पर आधे घण्टे का एक देश अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी मानक समय को अपना सकता है एक देश एक से अधिक मानक समय भी अपना सकता है जैसे रूस में 11 मानक समय हैं

Yamyotar meaning in Hindi | याम्योत्तर का अर्थ

पृथ्वी पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची गई 360 काल्पनिक रेखाओं को याम्योत्तर रेखाएं कहा जाता है इन्हें अशुद्ध रूप से देशांतर रेखाओं के नाम से भी जाना जाता है प्रत्येक याम्योत्तर रेखा के बीच 1 डिग्री का अंतर है तथा भूमध्य रेखा पर बीच की दूरी 111.3 किलोमीटर है याम्योत्तर को अंग्रेजी में मेरीडियन कहा जाता है 0 डिग्री के कोण पर स्थित याम्योत्तर को प्रधान याम्योत्तर कहा जाता है जो लंदन से गुजरता है तथा इसी को आधार बनाकर सभी देशों का समय तय किया जाता है, प्रधान याम्योत्तर ही पृथ्वी को पूर्वी व पश्चिमी गोलार्द्ध में विभाजित करता है भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री याम्योत्तर द्वारा तय किया गया है ध्रुवों पर याम्योत्तर रेखाओं के बीच की दूरी शून्य होती है

Curative Petition meaning in Hindi | क्यूरेटिव पिटीशन का अर्थ

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए किसी फैसले में यदि कोई खामी रह गई हो, तो उसे ठीक करने व सुप्रीम कोर्ट से मामले को एक बार फिर से देखने का आग्रह करने हेतु डाली जाने वाली याचिका को क्यूरेटिव पिटीशन कहा जाता है यह फैसला आने की तारीख से 30 दिनों के अंदर दायर की जानी आवश्यक होती है संविधान का अनुछेद 137, अनुछेद 145 के दायरे में रहते हुए सुप्रीम कोर्ट को अपने द्वारा दिए गए फैसले पर पुनर्विचार करने व उसे बदलने की शक्ति देता है क्यूरेटिव पिटीशन की अवधारणा पुनर्विचार याचिका यानी रिव्यु पिटिशन से निकली है

Quwwat ul islam meaning in Hindi | कुव्वत उल इस्लाम का अर्थ

यह उर्दू-अरबी शब्द तीन शब्दों से मिलकर बना है, कुव्वत का अर्थ होता है - ताकत या सामर्थ्य इस प्रकार कुव्वत उल इस्लाम का संयुक्त अर्थ निकलता है - इस्लाम की ताकत या सामर्थ्य यह कुब्बत उल इस्लाम का बिगड़ा हुआ नाम है, कुब्बत उल इस्लाम का अर्थ है - इस्लाम का गुबंद कुव्वत उल इस्लाम एक मस्जिद है जो कुतुबमीनार काम्प्लेक्स में स्थित है

Sankraman Dar meaning in Hindi | संक्रमण दर का अर्थ

एक बीमारी किसी एक व्यक्ति से औसतन कितने लोगों में फैल सकती है, इस दर को संक्रमण दर कहा जाता है इस दर को R नंबर से दर्शाया जाता है, यदि किसी बीमारी की R वैल्यू ज्यादा है तो वह बड़ी ही तेज गति से फैलती है जैसे खसरे की संक्रमण दर (R वैल्यू) सबसे ज्यादा यानी 15 है ऐसे में ऐसी आबादी जहां इसका टीका न लगाया गया हो वहां एक व्यक्ति औसतन 15 लोगों को संक्रमित कर सकता है कोरोना वायरस की संक्रमण दर सामान्यतः 0.5 से 3 के बीच ही रहती है, यानी एक संक्रमित व्यक्ति संभवतः 3 के करीब लोगों को संक्रमित कर सकता है

Positivity Rate meaning in Hindi | पॉजिटिविटी रेट का अर्थ

किसी बीमारी की जाँच करवाने वालों में से कितने प्रतिशत लोग उस बीमारी से पीड़ित पाए जा रहे हैं, उस दर को पॉजिटिविटी रेट कहा जाता है जैसे यदि कोरोना की जाँच करवाने वाले प्रत्येक 100 में से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं तो कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10% होगा मौजूदा समय में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1% से भी कम है लेकिन एक समय कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 24 था यानी इसकी जांच करवाने वाले प्रत्येक 100 में से 24 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे थे

Paravartan Nideshalaya meaning in Hindi | प्रवर्तन निदेशालय का अर्थ

यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के द्वारा नियंत्रित वह खुफिया एंजेंसी है जो 1 करोड़ रुपए से अधिक रकम से जुड़े आर्थिक मामलों की जाँच करती है 1956 में स्थापित इस एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है इसे अंग्रेजी में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट कहा जाता है यह मनी लॉन्ड्रिंग, आर्थिक भगौड़ा अपराधी, फॉरेन एक्सचेंज कानून, हवाला, दंड वसूली से जुड़े मामलों की जाँच करता है तथा संबंधित कानून लागू करता है जिनमें PMLA 2002, FEOA 2018, FEMA 1999 और FERA 1973 शामिल हैं

Ugravad meaning in Hindi | उग्रवाद का अर्थ

सरकार की कानूनी व्यवस्था का उग्र (यानी कठोर रूप में) हिंसक विरोध करना उग्रवाद कहलाता है उग्रवाद को अंग्रेजी में एक्सट्रीमिज्म कहा जाता है इसके अन्य नाम हैं - अतिवाद, चरमवाद या चरमपंथी उग्रवादी जिस विचारधारा को स्थापित करने के लिए हिंसक प्रयास करते हैं वह प्रायः मुख्यधारा समाज व सरकार के नजरिए में स्वीकार्य नही होती, इसलिए इनकी सरकार से भिड़ंत होती रहती है उग्रवाद के पनपने में आर्थिक पिछड़ेपन व अल्पविकास का मुख्य रूप से योगदान होता है भारत में प्रायः पूवोत्तर भारत, पूर्वी भारत का लाल गलियारा, जम्मू कश्मीर, पंजाब व तमिलनाडु के इलाकों में उग्रवादी घटनाएं देखने को मिली हैं उग्रवादियों द्वारा जब हथियार उठा लिया जाता है तो उन्हें आंतकवादी कहा जाता है

Rangdari meaning in Hindi | रंगदारी का अर्थ

जबरदस्ती धन वसूले जाने की क्रिया को रंगदारी कहा जाता है, जिसमें डराने धमकाने की क्रिया शामिल होती है जो व्यक्ति जबरदस्ती धन वसूलता है, उसे रंगदार कहा जाता है छोटे मोटे गिरोहों से लेकर संगठित अपराध करने वालों तक के क्षेत्रों में यह शब्द प्रचलित है पूर्वी भारत के इलाकों, जिसमें लाल गलियारा शामिल है, में रंगदारी की अधिक घटनाएं देखने को मिलती हैं, झारखंड का धनबाद रंगदारी की घटनाओं को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है

Honour Killing meaning in Hindi | ऑनर किलिंग का अर्थ

अपने सामाजिक सम्मान के लिए की जाने वाली हत्या को ऑनर किलिंग कहा जाता है जब कोई परिवार अपने ही परिवार के किसी सदस्य या समाज के किसी अन्य सदस्य की हत्या अपने सम्मान की रक्षा करने के लिए करता है तो यह ऑनर किलिंग के अंतर्गत आती है जैसे - प्रेम-विवाह करने पर पुत्र या पुत्री की उनके अपने ही परिवार के सदस्यों द्वारा की जाने वाली हत्या ऑनर किलिंग कहलाती है भारत के हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में ऑनर किलिंग की घटनाएं सर्वाधिक हैं पितृसत्तात्मक समाज में ये हत्याएं विशेष रूप से अधिक पाई जाती हैं

Firkaparast meaning in Hindi | फिरकापरस्त का अर्थ

वह व्यक्ति जो दूसरे समुदायों को हीन भावना से देखता हो तथा सांप्रदायिकता में विश्वास रखता हो को फिरकापरस्त कहा जाता है फिरकापरस्त को हिंदी में सांप्रदायिक कहा जाता है, इंग्लिश में इसका अर्थ कम्युनल होता है फिरकापरस्ती की भावना विभिन्न संप्रदायों के आपसी विरोध से उतपन्न होती है तथा सामाजिक असंतोष तथा दंगों को जन्म देती है फिरकापरस्ती सभ्य समाज की एक कुरीति है

Mahangai Bhatta meaning in Hindi | महंगाई भत्ता का अर्थ

बढ़ती महंगाई से कर्मचारियों के रहन-सहन को प्रभावहीन बनाए रखने के लिए वेतन में की जाने वाली बढोत्तरी को महंगाई भत्ता कहा जाता है महंगाई भत्ते की शुरुआत द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात खाद्य सामग्री के बढ़े हुए दामों के चलते की गई थी, उस समय इसे खाद्य महंगाई भत्ता कहा जाता था भारत में इसकी आधिकारिक वर्ष 1972 शुरुआत में की गई थी,यह मुख्य रूप से सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों को मिलता है महंगाई भत्ते के आंकलन पिछले 12 महिने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत के आधार पर निकाला जाता है

Vaivahik Balatkar meaning in Hindi | वैवाहिक बलात्कार का अर्थ

विवाह पश्चात अपने सहभागी की स्पष्ट सहमति के बिना उससे यौन संबंध बनाना, वैवाहिक बलात्कार की श्रेणी में आता है 1860 में लागू हुए IPC की धारा 375 के अपवाद 2 में वैवाहिक बलात्कार को अपराध नही माना गया है, इसमें कहा गया है कि पत्नी की आयु यदि 10 वर्ष से अधिक है तो इसे बलात्कार नही माना जाएगा, इस प्रकार IPC बलात्कार की परिभाषा तय करता है लेकिन वैवाहिक बलात्कार को लेकर कोई प्रावधान नही करता बाद में 1940 में पत्नी की इस आयु को बढ़ाकर 15 वर्ष कर दिया गया, तथा 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे फिर से बढ़ाकर 18 वर्ष कर दिया, इस प्रकार मौजूदा कानून के अनुसार पत्नी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने पर यदि पति उससे यौन संबंध बनाता है तो इसे बलात्कार की श्रेणी में नही गिना जाता हालांकि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा तथा दक्षिण अफ्रीका जैसे दुनिया के 70 से अधिक देश वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करते हैं

Pooja Sthal Kanoon meaning in Hindi | पूजा स्थल कानून का अर्थ

पूजा स्थल कानून का पूरा नाम उपासना स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 है इसे वर्ष 1991 में कॉंग्रेस की नरसिम्हा राव सरकार द्वारा लाया गया था यह कानून कहता है कि पूजा स्थलों की जो स्थिति 15 अगस्त 1947 को आजादी के समय थी, उसे ज्यों का त्यों रखा जाएगा, यानी किसी भी एक धर्म के उपासना स्थल को (जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च इत्यादि) को अन्य किसी धर्म के उपासना स्थल में परिवर्तित नही किया जा सकेगा इस अधिनियम की धारा 3 में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी धर्म स्थल आंशिक रूप से भी अन्य धर्म के स्थल में परिवर्तित नही किया जा सकेगा, हालांकि 15 अगस्त 1947 के बाद किसी धार्मिक स्थल में हुए किसी तरह के बदलाव को कानूनी तौर पर चुनौती दी जा सकेगी, लेकिन आजादी से पूर्व स्थापित धर्मस्थलों को परिवर्तित नही किया जा सकेगा इस कानून की धारा 5 में स्पष्ट किया गया कि यह कानून अयोध्या के  बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लागू नही होगा, क्योंकि बाबरी मस्जिद से जुड़ा मामला इस कानून के बनाए जाने से पूर्व चल रहा था

Gyanvapi meaning in Hindi | ज्ञानवापी का अर्थ

ज्ञानवापी दो शब्दों के मेल से बना है, पहला शब्द है ज्ञान, और दूसरा शब्द है वापी, वापी का अर्थ होता है तालाब, इस प्रकार इन दोनों शब्दों का संयुक्त अर्थ निकलता है - ज्ञान का तालाब यह शब्द मौजूदा समय में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े विवाद के कारण चर्चा में है वाराणसी में स्थित विश्वनाथ मंदिर और मस्जिद के बीच एक कुआं बना हुआ है जिसे ज्ञानवापी यानी ज्ञान का कुआं कहा जाता है जिसकी गहराई 10 फीट है इसी के नाम पर मस्जिद का नाम रखा गया है स्कंद पुराण के अनुसार भगवान शिव ने स्वयं लिंगभिषेक के लिए अपने त्रिशूल से यह ज्ञानवापी कुआं बनाया था, जिसका पानी पीकर व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति होती है, इस कुएं के पानी से काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जाता है

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :