सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Naatu Naatu meaning in Hindi | नाटू नाटू का अर्थ

नाटू नाटू मूल रूप से तेलुगु भाषा में रचा गया एक गाना है जिसे एमएम कीरवाणी ने कंपोज किया है, और इसके बोल चंद्र बोस द्वारा लिखे गए है तथा यह वर्ष 2022 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म आर आर आर में प्रदर्शित हुआ है. फिल्म की रिलीज से पहले ही नवंबर 2021 में इस गाने को रिलीज कर दिया गया था और लगभग 3:30 मिनट लंबे इस गाने के लिए लहरी म्यूजिक और t-series द्वारा लेवल प्रदान किया गया है।

नाटू नाटू शब्द का हिंदी में अर्थ होता है नाचो नाचो और इसी शीर्षक के साथ हिंदी में भी इस गाने का अनुवाद तैयार किया गया है और इस पूरी फिल्म का हिंदी अनुवाद कर इसे लांच भी किया गया है. इसके साथ ही इस शब्द के अन्य भाषाओं में अर्थ की बात की जाए तो तमिल में इसे नाट्टू कुथु कहा जाता है, कन्नड़ में से हाली नाटू कहा जाता है, मलयालम क्रींथोल कहा जाता है.

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :